सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त पारा लीगल वोलेंटियर के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को प्राधिकार कार्यालय में किया गया. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर सभी पीएलवी के कार्यों की समीक्षा करते हुए सचिव ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सचिव ने कहा कि सभी पीएलवी अपने कर्तव्यों को सही तरीके से निभायें. कहा कि मानव तस्करी समस्या को रोकने की दिशा में सभी को मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है. काम की तलाश में बाहर जाने वाले लोगों का श्रम कार्ड बनाने के लिए पीएलवी प्रेरित करेंगे. साथ ही उन्हें जानकारी दें कि श्रम कार्ड बनाने से किसी तरह की दुर्घटना होने पर उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा. साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करें कि अपने बच्चों को दलाल के जरिये काम करने महानगर नहीं भेजें. बैठक में झालसा के निर्देश पर जिले में प्राधिकार द्वारा चल रहे 90 दिवसीय आउटरीच जागरूकता अभियान के तहत चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. सचिव ने कहा कि 90 दिनों तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए आगे भी बेहतर तरीके से कार्य करें. गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को डालसा द्वारा दिये जाने वाले विधिक सेवाओं और सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी दें. बैठक में चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सभी पीएलवी को कार्य करने के विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे जानकारी दी. कहा कि प्राधिकार द्वारा 22 फरवरी को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत और आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे लोगों को जानकारी दें. साथ ही अपने माध्यम से कोर्ट द्वारा जारी किये गये नोटिस की तामिला करायें. कहा गया कि कोई भी आवेदन प्राप्त होता है, तो उसका आवेदन क्यूआर कोड से लें. बैठक में डिप्टी एलएडीसी ब्रिखभान अग्रवाल और असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने भी पारा लीगल वोलेंटियर को आवश्यक जानकारियां दीं. बैठक में सभी पीएलवी मौजूद थे.
कैंसर से बचाव के लिए इलाज के साथ जागरूकता भी जरूरी: डीसी
सिमडेगा. सदर अस्पताल सिमडेगा में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. मौके पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र रोहिला, डॉक्टर बेला एक्का ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उपायुक्त ने कहा कि कैंसर बीमारी से बचाव के लिए इलाज के साथ जागरूकता भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि विश्व में मौत का सबसे बड़ा कारण है कैंसर बीमारी. इस बीमारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता. उन्होंने कहा कि कैंसर बीमारी से पीड़ित लोगों को जागरूक होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेकर बड़े अस्पताल में जाकर इलाज कराना चाहिए. उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दूरस्थ गांव में विशेष कर महिलाओं को और सिगरेट, गुटका, तंबाकू व मादक पदार्थ की प्रयोग करने वाले लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी देने की बात कही. सिविल सर्जन ने विश्व कैंसर दिवस के बारे में जानकारी देते हुए उसकी रोकथाम के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कैंसर के कारणों को विस्तार से बताया. उन्होंने कैंसर का लक्षण के बारे में भी बताया. डॉक्टर बेला एक्का ने महिलाओं में होने वाले कैंसर के बारे विस्तृत जानकारी दी. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर्स, कर्मी सहिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.दारू-हड़िया बेचने वाली महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ें : डीसी
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से संचालित योजनाओं के साथ स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराये जाने वाले क्रेडिट लिंकेज, सोशल मोबिलाइजेशन एंड इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग, फाइनेंशियल इंक्लूजन इंश्योरेंस व पेंशन, लाइवलीहुड प्रोग्रेस, पलाश मार्ट, फार्म व नन फार्म लाइवलीहुड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, पीवीटीजी डाकिया योजना, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, जोहार परियोजना समेत अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने अधिक से अधिक समूह की महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने की बात कही. उपायुक्त ने जिले में वन से उत्पादन होने वाले लाह, महुआ, करंज बीज, इमली आदि का प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर बिक्री करने के लिए महिलाओं को जागरूक करने की बात कही. साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पलाश मार्ट खोलने के लिए स्थल चिह्नित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैसी महिलाएं जो वर्तमान में दारू हड़िया का व्यापार कर रही हैं, उनको चिन्हित करते हुए योजना के तहत ऋण उपलब्ध करा कर मुख्यधारा से जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही जिस महिला को पहले लाभ मिल चुका है, तो उसकी आज की वर्तमान स्थिति क्या है इसकी समीक्षा भी करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीपीएम जेएसएलपीएस द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों में आ रही समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है