26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : गणित के घुमावदार प्रश्नों को हल करने में उलझे रहे इंटर के परीक्षार्थी

Begusarai News : जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा दूसरे दिन कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई.

बेगूसराय. जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा दूसरे दिन कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. यह बातें जिला शिक्षा शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कही. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई. जहां कुल 17260 परीक्षार्थियों में 17,118 उपस्थित एवं 142 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली पोलटिकल साइंस एवं फॉउंडेशन कोर्स विषय में कुल 6,967 परीक्षार्थियों में 6,867 उपस्थित एवं 102 अनुपस्थित रहे. परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई.

कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में 36 केंद्रों पर हुई इंटर की दूसरे दिन की परीक्षा

परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके इसको लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच कर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था. जिलास्तरीय पदाधिकारीयों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि 05 फरवरी को प्रथम पाली में भौतिकी (आइएससी) वहीं दूसरी पाली में भूगोल, बिजनेश स्टडी (आइए-आइकॉम) विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. प्रथम पाली में एमआरजेडी कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षा सम्पन्न करने वाले छात्र रवि कुमार ने बताया कि गणित के प्रश्न घुमावदार थे. वही वस्तुनिष्ठ प्रश्न आसान थे. छात्र ने बताया कि हमने पढ़ाई ठीक ढंग से की थी इसलिए गणित विषय मे अच्छे अंक जरूर आएंगे.

चेरियाबरियारपुर में शांतिपूर्वक हुई परीक्षा

चेरियाबरियारपुर. अनुमंडल मुख्यालय स्थित इंटर के चारों परीक्षा केन्द्रों पर दूसरे दिन मंगलवार को दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. एसडीओ प्रमोद कुमार तथा एसडीपीओ नवीन कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा का निरीक्षण किया.

बलिया में दोनों पालियों में कुल 2104 परीक्षार्थियों में 28 रहे अनुपस्थित

बलिया. मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बलिया के चार केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. दूसरे दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 2104 परीक्षार्थी में 28 अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर के केंद्राधीक्षक बमबम कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 562 परीक्षार्थी छात्रा में 7 अनुपस्थित रही. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में 121 परीक्षार्थी में 6 अनुपस्थित पाये गये. उच्च विद्यालय सदानंदपुर के केंद्राधीक्षक अब्दुल कुद्दुस आलम ने बताया कि प्रथम पाली में 199 परीक्षार्थी में 5 अनुपस्थित रही जबकि दूसरी पाली में 16 में 16 उपस्थित पाई गयी. एसएएस उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया के केंद्राधीक्षक रंजीत कुमार सुधांशु ने बताया कि प्रथम पाली में 315 परीक्षार्थी छात्रा में 4 अनुपस्थित रही. जबकि दूसरी पाली में 83 में 83 उपस्थित रही. जीडीआर उच्च विद्यालय बड़ी बलिया के केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 461 परीक्षार्थी छात्रा में 4 अनुपस्थित पाई गयी. जबकि दूसरी पाली में 169 परीक्षार्थी में 2 अनुपस्थिति रही. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में गणित एवं दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान विषय का परीक्षा था. परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण एसडीओ रोहित कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार, नोडल अधिकारी एवं सीओ रवि कुमार के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें