डीपीआरओ ने ग्राम कचहरी सचिवों के साथ की बैठक बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम कचहरी सचिव होंगे सम्मानित मुजफ्फरपुर. जिला परिषद सभागार में मंगलवार को इ-ग्राम कचहरी के सफल संचालन को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) ने जिले के ग्राम कचहरी सचिवों के साथ बैठक की. इसमें डीपीआरओ नवीन कुमार ने कहा कि ग्रामीण व्यवस्था में ग्राम कचहरी बहुत ही सरल एवं सुलभ है, जहां सस्ता एवं सुलभ न्याय मिल रहा है़ उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इ-ग्राम कचहरी वेब पोर्टल पर ग्राम कचहरी में आने वाले सभी मामलों को दर्ज करे़ं वहीं ग्राम कचहरी में लंबित वादों को भी अविलंब पोर्टल पर दर्ज करे़ं साथ ही वाद को पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने के लिए पंचायत के कार्यपालक सहायक, न्याय मित्र व सरपंच का भी सहयोग लें ताकि ग्राम कचहरी के संचालन की पारदर्शिता बनी रहे एवं वादी व प्रतिवादी अपने वाद की स्थिति आनलाइन पोर्टल पर देख सकें. डीपीआरओ ने कहा कि ग्राम कचहरी एक ऐसी व्यवस्था है, जहां सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों को सरल एवं सस्ता न्याय मिलता है़ इसे सफल बनाने में हम सभी को अपना सहयोग देना होगा़ उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम कचहरी सचिवों को सम्मानित करने की बात कही. बैठक में ग्राम कचहरी के सचिवों ने भी अपनी समस्याएं बतायीं, जिसे डीपीआरओ ने निदान करने का भरोसा दिलाया. बैठक में ग्राम कचहरी सचिव संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ. कमल किशोर, रोहित सिंह, दीपू कुमार, मुकुल सिंह, सुरेश ठाकुर, राकेश साफी समेत दर्जनों महिला व पुरुष ग्राम कचहरी के सचिव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है