आरा.
उदवंतनगर थाने की पुलिस द्वारा अवैध हथियार के जखीरे के साथ मवेशी व्यापारी को गोली मारने में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को सोमवार की रात थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा और ढोड़ा टोला से गिरफ्तार किये गये. उनकी निशानदेही पर दर्शन छपरा के टोला और बेलाउर गांव से मवेशी व्यापारी को गोली मारने में प्रयुक्त देसी पिस्टल के अलावा तीन कट्टा, एक देसी मस्केट, एक मैगजीन, 37 गोली और 11 खोखे बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में बेलाउर के टोला गांव निवासी अंबिका सिंह के पुत्र रंजय कुमार सिंह और अनिल सिंह के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ सुमित कुमार उर्फ भुअर शामिल हैं. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा बताये जा रहे हैं. एएसपी परिचय कुमार द्वारा मंगलवार को यह जानकारी दी गयी.पुआल में छुपा था एक आरोपित, आटा चक्की मिल में रखा गया था हथियार :
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात मवेशी व्यापारी को गोली मारने के मुख्य आरोपित रंजय सिंह के दर्शन छपरा गांव में होने की सूचना मिली. उस आधार पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में दारोगा संजीव कुमार राम, ट्रेनी दारोगा नीतीश कुमार और एएसआइ मनोज कुमार की ओर से पुलिस बल के साथ दर्शन छपरा गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसके द्वारा व्यापारी को गोली मारने में इस्तेमाल पिस्टल अपने भतीजे सुमित उर्फ नीतीश कुमार उर्फ भुअर के पास होने की बात कही गयी. उसकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा ढोड़ा टोला इनार के पास पुआल के टाल से सुमित उर्फ नीतीश उर्फ भुअर को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने हथियार अपने घर के सामने आटा चक्की मिल में छिपाकर रखने की बात कही गयी. उस आधार पर पुलिस आटा चक्की मिल पहुंची और तलाशी शुरू की गयी, तो एक देसी मस्केट, तीन कट्टा, 37 गोली और 11 खोखे बरामद किये गये. उसके बाद उसकी ही निशानदेही पर बेलाउर गांव स्थित एक मंदिर के नजदीक खलिहान से व्यापारी को गोली मारने में इस्तेमाल मेड इन यूएसए लिखा देसी पिस्टल बरामद किया गया. बता दें कि रविवार की शाम उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ढोड़ा टोला के पास रविवार की शाम संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी मवेशी व्यापारी केदार सिंह को गोली मार दी गयी थी. केदार सिंह की ओर से रंजय कुमार और उसके भतीजे पर गोली मारने और डेढ़ लाख रुपए छीनने का आरोप लगाया गया था.उस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है