26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : लग्जरी कार से 70 लीटर शराब जब्त, पांच धंधेबाज हुए गिरफ्तार

उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाने की पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के बेदौली चौक के पास एक लग्जरी कार से 70 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर जिले के रहनेवाले बताये गये हैं.

हाजीपुर. उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाने की पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के बेदौली चौक के पास एक लग्जरी कार से 70 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर जिले के रहनेवाले बताये गये हैं. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार धंधेबाजों एवं कार के मालिक तथा चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर की ओर से एक लग्जरी कार में तहखाना बनाकर विदेशी शराब की खेप लालगंज लायी जा रही है.

सूचना मिलते ही उत्पाद थानाध्यक्ष भानु प्रताप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में इंस्पेक्टर अभिनव कुमार सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, एएसआइ पिंटू कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालगंज थाना क्षेत्र के बेदौली चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार को काफी तेजी से आते देख रोक कर पूरी गाड़ी की तलाशी ली, लेकिन कहीं शराब नहीं मिली. पुलिस ने कार में बैठे पांचों लोगों से कड़ायी से पूछताछ की. इस दौरान कार सवारों ने बताया कि सीट के नीचे बने तहखाने में शराब छुपा कर रखी गयी है. पुलिस ने तहखाने में रखी 70 लीटर विदेशी शराब के साथ गाड़ी में बैठे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर निवासी विकास कुमार, मड़वन निवासी पवन कुमार, बहिरवारा निवासी अभिषेक एवं राहुल कुमार, जबकि समस्तीपुर जिले के हरपुर गांव निवासी रमेश कुमार बताये गये हैं. बताया गया कि पूछताछ के दौरान धंधेबाजों ने बताया कि हरियाणा से विदेशी शराब लाकर वैशाली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाइ करते हैं. पुलिस मौके से कार, विदेशी शराब एवं गिरफ्तार सभी तस्करों को थाने लेकर आयी. पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

10 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज समेत पांच गिरफ्तार

सदर थाने की पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज तथा एससी-एसटी मामले के एक आरोपित समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर पानापुर लंगा गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज पानापुर गांव निवासी लालबाबू राय के पुत्र गुड्डू कुमार तथा महेश पासवान के पुत्र संजीत कुमार शामिल हैं. वहीं पुलिस ने एससी-एसटी मामले में बीते छह माह से फरार चल रहे नामजद आरोपित सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा खरीका गांव निवासी पाली भगत के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके विरुद्ध मारपीट एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने के आरोप में बीते जून माह में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें