Darbhanga News: कुमार रौशन, दरभंगा. नगर में स्वर्ण इंडिया नाम से चिटफंड कंपनी खोलकर सैंकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाये जाने संबंधी मामले में नगर थाना में नौ सितम्बर 2020 को मामला दर्ज हुआ था. धोखाधड़ी, फरेब व जालसाजी के आरोप में अनिल कुमार चौधरी के अलावा उसकी पत्नी सुनीता चौधरी व दो भाई मुकेश कुमार व सोनू कुमार, दरभंगा के शाखा प्रबंधक अजय व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी सहित सात को नामजद किया गया था. प्राथमिकी को लेकर दिये गये आवेदन पर 31 लोगों के हस्ताक्षर थे. आवेदन में कहा गया था कि आवेदक व इनके साथ-साथ अन्य कई लोगों ने स्वर्ण इंडिया में बतौर अभिकर्ता काम शुरु किया. मुख्य काम ग्राहकों का खाता खोल कर एफडी, आरडी, एमइएस के माध्यम से रुपये जमा कराना था. साल 2017-18 तक सबकुछ ठीक चल रहा था. ग्राहकों की जमा राशि पर भुगतान ससमय ब्याज सहित होता था. 2018 में कंपनी को बिना सूचना के बंद कर दिया गया. कंपनी रुपये लेकर भाग गयी. आवेदन में कहा गया कि चार से पांच करोड़ की ठगी दरभंगा शाखा से की गयी. जिले में स्वर्ण इंडिया की शाखा नगर थाना क्षेत्र के पुअर होम के निकट थी.
सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
इस मामले में पुलिस अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि दस दिन पूर्व ही इस मामले के एक अन्य आरोपित सुरेन्द्र चौधरी को छतीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया. यूपी के नोयडा से गिरफ्तार अनिल चौधरी इस मामले का मुख्य अभियुक्त है. उसकी पत्नी, भाई सहित सात लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी जेल में हैं.
दरभंगा के अलावा अन्य जिलों में दर्ज है मामला
कंपनी के अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित कई अन्य लोगों पर दरभंगा के अलावा अन्य जिलों में भी मामला दर्ज है. दरभंगा के नगर थाना के अलावा काजी मोहम्मदपुर मुजफ्फरपुर, बेतिया नगर थाना, शिकारपुर थाना (पश्चिम चंपारण) व चकिया थाना मोतिहारी में भी अनिल चौधरी आदि पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी साल 2019 से 2021 के बीच दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है