बिहारशरीफ.
महिला एवं बाल निगम ने जिले के नौ स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं डिस्पोजल मशीन लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए निगम 4.95 लाख रुपये खर्च करेगी. यह मशीनें फरवरी माह के अंत तक एक्टिव हो जायेंगी. मशीन इंस्टालेशन एजेंसी का चयन हो गया है. प्रशासन की ओर से चयनित एजेंसी को दो-तीन दिनों में चिन्हित स्कूलों में मशीन लगाने का कार्य आदेश जारी कर दिया जायेगा. 12 से 18 वर्ष की छात्राओं में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से स्कूलों सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं डिस्पोजल मशीन इंस्टालेशन करायी जा रही है. छात्राओं के लिए स्कूलों में सेनेटरी पैड की नि:शुल्क उपलब्ध होंगी तथा उपयोग के बाद सेनेटरी पैड नष्ट करने के लिए डिस्पोजल मशीन लगाये जायेंगे. जिले के सभी स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं डिस्पोजल मशीन स्थापित कराना है. फिलहाल प्रथम चरण में नौ स्कूलों से इसकी शुरुआत की जा रही है. बिहारशरीफ के पांच कन्या विद्यालय, हिलसा के दो कन्या विद्यालय, इस्लामपुर और राजगीर प्रखंड के एक-एक कन्या विद्यालय का नाम शामिल हैं.यहां इंस्टाल होंगे सेनेटरी पैड वेंडिंग व डिस्पोजल मशीनप्रखंड स्कूल का नाम
बिहारशरीफ एसएस बालिका उच्च माध्यमिक स्कूलबिहारशरीफ कन्या एमएस कमरूद्वीनगंजबिहारशरीफ कन्या हाइस्कूल सोहसराय
बिहारशरीफ जवाहर कन्या हाइस्कूलबिहारशरीफ एसएमपीडीएच हाइस्कूल मथुरिया
हिलसा आरएजीयु बालिका उच्च विद्यालयहिलसा सूर्या देवी आर्य कन्या माध्यमिक स्कूल हिलसाइस्लामपुर आर्य कन्या माध्यमिक स्कूल
राजगीर एमएस राजगीरक्या कहते हैं अधिकारी
जिले के स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं डिस्पोजल मशीन का काम शुरू कर दिया गया है. प्रथम चरण में चिन्हित नौ स्कूल में मशीन लगाने के लिए एजेंसी का चयन हो गया है. उम्मीद हैं फरवरी माह के अंत तक मशीन काम करने लगेंगा.अर्चना कुमारी, डीपीओ, आइसीडीएस, नालंदा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है