हाजीपुर. गांधी सेतु एवं हाइवे को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. बीएसएनएल गोलंबर तथा नया गंडक पुल को जाममुक्त करने तथा अंजानपीर चौक से शहर में प्रवेश करने वाली ट्रकों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अंजानपीर ओवरब्रिज के पश्चिमी छोड़ से लेकर पुल तक बैरिकेडिंग कर प्रयाेग के तौर पर सड़क को दो भाग में डिवाइड कर वन-वे कर दिया है ताकि रेलवे अंडरपास के रास्ते शहर में बड़ी वाहनों को प्रवेश करने से रोका जा सके. हालांकि वाहनों को वन-वे किये जाने के बाद रामाशीष चौक के पास जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है.
ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि हाइवे एवं बीएसएनएल गोलंबर के पास लगने वाली जाम से निजात पाने तथा शहर को जाम मुक्त रखने के लिए यातायात पुलिस ने अंजानपीर ओवरब्रिज से नया गंडक पुल रोड को बैरिकेडिंग ट्रॉली की सहायता से डिवाइडर लगा कर दो लेन किया गया है. बताया गया कि सोनपुर के रास्ते हाजीपुर होकर समस्तीपुर की ओर जाने वाली बालू लोड हाइवा एवं बड़ी मालवाहक वाहनों के कारण बीएसएनएल गोलंबर के पास अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसे रोकने के लिए प्रयोग के तौर पर बैरिकेडिंग कराया गया है.दोनों तरफ से गाड़ियां आने-जाने के कारण पुल के पास लगता था जाम थानाध्यक्ष ने बताया कि छपरा से आने वाली वाहनों को सीधे अपने लेन से ही बीएसएनएल गोलंबर के पास हाइवे पर आने की व्यवस्था की गयी है. वहीं हाजीपुर की ओर से सोनपुर की ओर जाने वाली वाहनों को अपने लेन से ही जाने की व्यवस्था की गयी है. दूसरे लेन में प्रवेश करने वाली वाहनों का चालान काटा जा रहा है. इसके लिए सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
महुआ मोड़ और दिग्घी ओवरब्रिज पर तैनात होंगे पुलिस पदाधिकारी
यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि रामाशीष चौक के पास जाम लगने की स्थिति में रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों का चालान काटा जायेगा. इसके लिए वरीय अधिकारी से बात कर महुआ मोड़ से रामाशीष चौक के बीच तीन स्थानों पर एचएचडी मशीन के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल को तैनात किया जायेगा. वहीं अंजानपीर के पास से रात के समय बागमली होते हुए शहर में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों का भी चालान काटने की व्यवस्था की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है