मेसरा. चुटु पंचायत के महाराजा मदरा मुंडा स्टेडियम में पांचवीं महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी छह फरवरी से शुरू होगी. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मंगलवार को पोस्टर जारी किया गया. टूर्नामेंट की विजेता टीम को तीन लाख रुपये, उप विजेता को दो लाख रुपये, जबकि तीसरे व चौथे स्थान पर आनेवाली टीमों को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी को मोटरसाइकिल दी जायेगी. मुख्य संरक्षक संजय कुमार महतो ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्य की टीमें भाग ले रही हैं. इनमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उक्त टूर्नामेंट को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें नेवरी पंचायत समिति सदस्य मदन कुमार महतो, संरक्षक झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवीचंद मुंडा, हयात अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अजय कुमार महतो, अध्यक्ष संजय मुंडा, उपाध्यक्ष रंजन लकड़ा, प्रेम किशोर महतो, अजय एक्का, कार्यकर्ता प्रभारी प्रकाश उरांव, भकतु उरांव व संदीप कुमार को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है