30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

फाइनल में विजेता और उपविजेता टीम के बीच शील्ड वितरण किया गया

परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत में भवानी चैलेंजर मुदारपुर द्वारा मंगलवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने किया. उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों से डॉ संजीव कुमार ने भागलपुर और बरौनी के खिलाड़ी हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. इस दौरान डॉ संजीव ने कहा कि खेल से मनुष्य अनुशासन एवं स्वास्थ्य लाभ को प्राप्त करता है खेल समाज को जोड़ने का काम करता है. खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल मे हार जीत तो लगी रहती, आज हारने पर अपनी कमी को खोज लेगा तो कल विजेता बनेगा. इसके पश्चात विधायक ने माधवपुर पंचायत के माधवपुर ग्राम मुख्य सड़क नाथ बिहारी राय के घर होते हुए परमानंद चौधरी के घर तक सड़क का उद्घाटन किया. वहीं माधवपुर में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भी उद्घाटन विधायक ने किया. कोलवारा में आयोजित फुटबॉल मैच के फाइनल में विजेता और उपविजेता टीम के बीच शील्ड वितरण किया गया. जिसमें कोलवारा कि टीम ने दिल्ली टीम को पराजित किया. मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जेडीयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीभूषण राय, खीराडीह मुखिया राहुल कुमार, कोलवारा मुखिया, प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, बालमुकुंद मंडल, डॉ मुकेश, बिट्टू कुमार, ताहिर हसन, लालरतन कुमार , शंकर सिंह, पूर्व मुखिया लतरू पटेल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें