Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच प्रशासन की ओर से ओपीडी व आपातकालीन विभाग को न्यू सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने को लेकर फिर से कोशिश की जा रही है. विभागों को स्थानांतरित करने से पहले गुरुवार को संबंधित विभागों के चिकित्सक व कर्मियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल होगा. इस दौरान मरीजों को भर्ती करने से पहले जरूरी चिकित्सकीय सुविधा की परख की जायेगी. इसे लेकर ऑक्सीजन प्लांट, फर्नीचर, उपकरण, बिजली आपूर्ति आदि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
ओपीडी व आपातकालीन विभाग में कम जगह से परेशानी
मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ओपीडी व आपातकालीन विभाग में कम जगह होने से समस्या हो रही है. इसे दूर करने के लिये न्यू सर्जरी बिल्डिंग में ऑर्थो व सर्जरी विभाग को शिफ्ट किया जाना है. पिछले साल 17 दिसंबर को तत्कालीन अधीक्षक डॉ अलका झा व अन्य चिकित्सक मॉक ड्रिल के लिये न्यू सर्जरी बिल्डिंग पहुंच गये थे, लेकिन (बिहार मेडिकल सर्जिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) बीएमएसआइसीएल के अधिकारी नहीं पहुंचे. इस कारण मॉक ड्रिल नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि अब छह फरवरी को मॉक ड्रिल होना है. वैसे बीएमएसआइसीएल की ओर से इसे कंफर्म नहीं किया गया है. इस स्थिति में एक बार फिर मॉक ड्रिल फेल होने की संभावना जतायी जा रही है. वैसे अस्पताल प्रशासन अपने स्तर से तैयारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ छिटपुट काम अभी भी बाकी है.एक ही छत के नीचे होगी सभी चिकित्सा सुविधाएं
न्यू सर्जिकल बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आपातकालीन विभाग शिफ्ट होने से मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी. इसमें रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी के साथ- साथ सभी विभागों के डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इससे मरीजों को इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही वर्तमान में संचालित आपातकालीन विभाग की तुलना में जगह पर्याप्त है. वर्तमान में जगह की कमी से मरीजों की संख्या बढ़ने पर फर्श पर लिटाकर उनका इलाज किया जाता है. परिजनों के भीड़ बढ़ने पर चिकित्सक असहज हो जाते हें. चिकित्सकों के बैठने के लिये भी मुकम्मल जगह की व्यवस्था नहीं है. बारिश के मौसम में विभाग के अंदर पानी प्रवेश कर जाता है. नये भवन में शिफ्ट हो जाने से इन समस्याओं से निजात मिल जायेगी. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने बताया कि न्यू सर्जरी बिल्डिंग में गुरुवार को मॉक ड्रिल होना है. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर कमियों को दूर किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है