26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बोकारो में 23 फरवरी को होगा बीएसएल-सेल के डिप्लोमा इंजीनियर्स का महासम्मेलन

Bokaro News : बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन की ओर से किया जायेगा आयोजन, डेफी कोर कमेटी व सेल के सभी यूनिट के प्रतिनिधि होंगे शामिल

बोकारो, 23 फरवरी को बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) की ओर से बोकारो के सेक्टर 2 कला केंद्र में बीएसएल-सेल के डिप्लोमा इंजीनियर्स के महासम्मेलन का आयोजन किया गया. महासम्मेलन को ले मंगलवार को बीडू की बैठक हुई. बताया गया कि इसमें डेफी कोर कमेटी व सेल के सभी यूनिट जैसे, राउरकेला स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इसको बर्नपुर स्टील प्लांट से डिप्लोमा इंजीनियर के संगठनों से प्रतिनिधि शामिल होंगे. महासम्मेलन पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा व अपराह्न तीन बजे तक चलेगा. कहा कि इ-0 प्रोमोशन पॉलिसी में बदलाव, इ-0 एग्जाम में एक्सपीरियंस मार्क्स को जोइनिंग ज्वाइंनिंग डेट से कराना है.

करियर ग्रोथ, प्रमोशन पॉलिसी, जूनियर इंजीनियर पदनाम सहित अन्य पर होगी चर्चा

महासम्मेलन में संगठन की ओर से किये जा रहे कार्यों व डिप्लोमा इंजीनियर्स के करियर ग्रोथ, प्रमोशन पॉलिसी, जूनियर इंजीनियर पदनाम सहित सभी समस्याओं पर चर्चा होगी. इसके साथ ही डिप्लोमा इंजीनियरों के प्रमुख लक्ष्य इ-0 प्रमोशन पॉलिसी में बदलाव को लेकर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. इसके बाद बीएसएल के विभिन्न विभागों में कार्यरत डिप्लोमाधारी कर्मी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. महासम्मेलन में मुख्य रूप से सीआरएम-3 विभाग से राहुल सिंह, एसएमएस-2 से कौशल एंड टीम, एसीभीएस से राजीव उरांव क्रमशः हिंदी, भोजपुरी व नागपुरी भाषा में संगीत प्रस्तुत करेंगे. महासम्मेलन के माध्यम से इस बात को प्रदर्शित किया जायेगा कि सेल के सभी यूनिट के डिप्लोमा होल्डर एकजुट हैं.

ये थे मौजूद

बैठक में बीडू के महामंत्री संदीप कुमार, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा, संयुक्त महामंत्री प्रेमनाथ राम, सहायक मंत्री पप्पू यादव, संगठन मंत्री नितेश कुमार सिंह, नाबा हेंब्रम, राजीव उरांव, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें