23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : महिलाओं के सम्मान से राज्य अवश्य आगे बढ़ेगा : सचिव

खूंटपानी प्रखंड के बड़ागुंटिया सभागार में मनरेगा दिवस मना

चाईबासा.खूंटपानी प्रखंड के बड़ागुंटिया के पंचायत भवन सभागार में मंगलवार को मनरेगा दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के श्रीनिवासन शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम में मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले मनरेगा श्रमिकों को व उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा मेट को प्रशक्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया. सचिव के श्रीनिवासन ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को हर एक क्षेत्र में संपन्न बनाने के लिए कार्यरत है, क्योंकि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वह राज्य अवश्य आगे बढ़ता है.

जिला सभी प्रकार के स्रोतों से परिपूर्ण

सचिव ने बताया कि नरेगा मेट द्वारा साझा की गयी जानकारी से पता चलता है कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए खेती की जा रही है, जिसमें जमीन की गुणवत्ता, उर्वरक क्षमता, जमीन का समतलीकरण ऊंचाई, नीचे पानी का ठहराव की व्यवस्था का भी विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है. पश्चिम सिंहभूम जिला सभी प्रकार के स्रोतों से परिपूर्ण है. हमें उच्चतम खेती, दूध उत्पादन में वृद्धि, मत्स्य पालन व बकरी पालन सहित अन्य स्रोत को और अधिक विकसित कर रोजगार के नये-नये और बेहतर आयाम खोजने चाहिए.

टपक सिंचाई का किया अवलोकन

इधर, कार्यक्रम के बाद विभाग के सचिव ने खूंंटपानी प्रखंड के पुटिदा गांव में जेएसएलपीएस के सामंजस्य से 25 डिसमिल जमीन पर सूक्ष्म टिपक सिंचाई की खेती और 10 एकड़ जमीन पर मनरेगा पार्क का अवलोकन किया. जिसमें आम बागवानी, इंटरक्रॉपिंग फसल, दीदी-बाड़ी, नाडेप, दीदी बगिया का अंतर्गत पौधों की नर्सरी, बकरी शेड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन एवं अन्य योजनाओं को देखा गया. लाभुकों से संवाद कर उचित दिशा-निर्देश दिया.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

उप विकास आयुक्त संदीप मिणा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नजारत उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटपानी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें