पटमदा. पटमदा-कटिंग मुख्य सड़क पर माचा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार देर रात की है. मृतक की पहचान पटमदा के बिड़राम गांव निवासी सौरव मोदक (22) के रूप में की गयी है. पीछे बैठा उसका मौसेरा भाई भजो मोदक (18) है. भजो मोदक का इलाज एमजीएम में चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सौरव मोदक अपने मौसेरा भाई भजो मोदक पटमदा बाजार से देर शाम घर लौट रहे थे. माचा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के करीब आधे घंटे के बाद दोनों को बेहोशी की हालत में पहले माचा सीएचसी पहुंचाया गया. यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है