23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News :सामाजिक पहल से आठ जोड़े एक-दूजे के हुए

चाईबासा : चंदे की राशि से दो वर्षों में 13 जोड़ों की हुई शादी

चाईबासा.चाईबासा के भुइयां टोला के लोग गरीबी के कारण शादी करने में सक्षम नहीं थे. अब तक गांव के दर्जनभर से अधिक लोगों का निधन बिना शादी किये ही हो गया. ऐसे में गांव की महिला पूजा भुइयां ने चंदा कर समाज के अविवाहितों की शादी करवाने की ठानी. यह पहल पिछले एक साल से ही शुरू की गयी है. इसी कड़ी के तहत उन्होंने मंगलवार को भुइयां समाज की आठ जोड़ियों की शादी करायी.

पूजा-पाठ के बाद शुरू हुआ अनुष्ठान

कार्यक्रम के दौरान पूजा-पाठ के बाद सभी आठ जोड़ों को मंदिर परिसर में बैठाया गया. वर-वधू को सजाने-संवारने का काम भी किया गया. इसके बाद जैसे ही पुजारी तूफान भुइयां मंदिर परिसर में दाखिल हुए, विवाह बंधन की रस्म शुरू हुई. वर को वस्त्र व पगड़ी, तो वधू को साड़ी व चुनरी भेंट की गयी. कई अनुष्ठान व कन्या काे सिंदूरदान कराने के बाद वैवाहिक रस्म पूरी हुई. अगले दिन प्रीति भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब एक हजार लोग शामिल होंगे.

2024 में पांच जोड़ों की शादी करायी : पूजा

इधर, सामूहिक विवाह कराने का बीड़ा उठाने वाली पूजा भुइयां ने बताया कि करीब 100 घरों वाले समाज के लोग इस गांव के मेहनत-मजदूरी कर भरण- पोषण करते हैं. गरीबी के कारण लोग शादी का खर्च नहीं उठा पाने के कारण अविवाहित ही रह जाते हैं. अब तक दर्जनभर से भी अधिक लोग बिना शादी किये ही स्वर्ग सिधार चुके हैं. इस परेशानी से बचने के लिए पिछले साल समाज के लोगों के साथ बैठक कर सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया. सबसे पहले वर्ष 2024 में पांच जोड़ों की शादी करायी गयी. सभी की शादी समाज के मासिक और पूजा- पाठ पर मिलने वाले चंदा के पैसों से किया गया है.

सामूहिक विवाह में इन्होंने किया सहयोग

समाज के मुखिया कृष्णा भुइयां, दीपू भुइयां, अमित भुइयां, सावन भुइयां, बंटी भुइयां, राजू भुइयां, मंगरू भुइयां, ठगनी भुइयां, सीमा भुइयां, रिंकी भुइयां आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें