23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में बच्चों को किया गया जागरूक

Rourkela News: विश्व कैंसर दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से महर्षि दयानंद उमवि महुलपल्ली में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया.

Rourkela News: जिला स्वास्थ्य समिति, सुंदरगढ़ की ओर से विश्व कैंसर 2025 मंगलवार को मनाया गया. इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विभूति भूषण परिडा की देखरेख में महर्षि दयानंद उच्चतर माध्यमिक महाविद्यालय महुलपल्ली में कैंसर जागरूकता एवं मुख कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला मुख्य अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ बीके किंडो, मंगसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष डॉ नूतन कुजूर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुभ्रनिता जेना, गैर संचारी रोग (एनसीडी) विभाग के सहायक प्रबंधक स्वप्नजीत मोहंती, जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी महेंद्र बाग, अतिरिक्त जिला जन स्वास्थ्य योग अधिकारी तीर्थमणि प्रधान एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य गुणमणि पटेल ने किया. उन्होंने बच्चों को कैंसर होने के विभिन्न कारणों से अवगत कराया तथा उपस्थित विद्यार्थियों से इस बीमारी से दूर रहकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने का आह्वान किया. डॉ बीके किंडो ने कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को कैंसर के विभिन्न प्रकारों, उसके लक्षण, कारण तथा उचित उपचार के बारे में जागरूक किया. उन्होंने विद्यार्थियों को कैंसर के इलाज के लिए जिला स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा सभी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी. कैंसर रोगियों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. डॉ नूतन कुजूर ने इस दिवस के उद्देश्य को रेखांकित किया. गैर संचारी रोग विभाग (एनसीडी) के सहायक प्रबंधक विभागाध्यक्ष स्वप्नजीत मोहंती ने ‘कैंसर रोगियों और वयस्क स्वास्थ्य सेवा के बीच की खाई को पाटना’ विषय पर विचार व्यक्त करते हुए युवाओं से कैंसर के संकट से खुद को और समाज को बचाने का आग्रह किया.

भाषण प्रतियोगिता में ओम प्रकाश को पहला स्थान

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र ओम प्रकाश बेहेरा ने प्रथम, विकास ओराम ने द्वितीय स्थान तथा चेतन बाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छात्राओं में सानिया कुंभार ने प्रथम, नीतू पंडा ने द्वितीय तथा सुबिता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं में पुरस्कार वितरित किये गये. कार्यक्रम के अंत में जिला जन स्वास्थ्य संचार विभाग की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को पुरस्कृत किया गया. महेंद्र बाघ ने सभी का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें