घाटशिला. झारखंड के शिक्षा एवं साक्षरता निबंधन मंत्री रामदास सोरेन से मंगलवार को ऊपर पावड़ा आवासीय विद्यालय से 15 दिनों से लापता तीसरी का छात्र सुशील मुर्मू (12) की मां रायमुनी मुर्मू मिलीं. वह मंत्री के समक्ष फफक-फफक रोने लगीं. उन्होंने कहा कि मेरा पुत्र कब मिलेगा. इसपर मंत्री ने कहा कि मामले को कैबिनेट की बैठक में रखा है. उनके पुत्र की खोजबीन में सरकार जुटी है. मामले की जांच चल रही है. इस मामले में लापरवाह लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. सभी पर कार्रवाई होगी. पूर्वी सिंहभूम पुलिस और प्रशासन अपने स्तर से जांच कर रही है. वे भी चुप बैठने वाले नहीं हैं.
लापता होने के पांच दिनों बाद मुझे जानकारी दी
लापता छात्र की मां रायमुनी मुर्मू ने बताया कि मकर संक्रांति पर बच्चा दाहीगोड़ा अपने घर आया था. इसके बाद वह 17 जनवरी को उसे आवासीय विद्यालय में छोड़ गयीं. 20 जनवरी को स्कूल से बच्चा लापता हुआ. पांच दिन बाद 25 जनवरी की शाम में उन्हें पुत्र के लापता होने की सूचना दी गयी. 26 जनवरी को मामले का खुलासा हुआ, तो थाना में गुमशुदगी की शिकायत की. 10 दिन बाद भी मेरे बच्चे का कोई अता-पता नहीं है. अपने स्तर से सगे संबंधियों के घर पर पता लगा चुके हैं.
घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा सरस्वती पूजा मंडप में मंत्री से शिकायत के दौरान कई लोग उपस्थित थे. मंत्री ने आवासीय विद्यालय के वार्डन पर सवाल उठाया. मौके पर एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, थाना प्रभारी मधुसूदन दे समेत झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है