बेरमो . सीसीएल मुख्यालय से विजिलेंस की टीम मंगलवार को कथारा क्षेत्र पहुंची. मैनेजर विद्युत एवं यांत्रिक संतोष कुमार प्रजापति के नेतृत्व वाली इस टीम ने जारंगडीह खुली खदान के डीजल पंप, उत्खनन विभाग, विद्युत एवं यांत्रिक कार्यालय सहित खदान का निरीक्षण कर कई जानकारी ली. परियोजना कार्यालय के कागजात को काफी समय तक खंगाला तथा कई जानकारी अपने साथ ले गये. पूछे जाने पर टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि यह रूटीन निरीक्षण है. खदान व विभागों में मिलीं कमियां को दूर करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम किसी विशेष खामियाें की सूचना पर पहुंची थी, लेकिन परियोजना पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण उसकी जांच नहीं कर सकी. आगे कभी भी टीम जांच के लिए आ सकती है. इधर, विजिलेंस की टीम के आने की सूचना पर क्षेत्र की तमाम परियोजनाओं के संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. अधिकारी टीम के वापस जाने तक अपने अपने कार्यालय में बैठे रहे. जांच के दौरान खुली खदान मैनेजर एसके यादव, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, अभियंता विधुत एवं यांत्रिक सुमन कुमार, सहायक अभियंता लोकेश कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है