रांची. उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र अथवा राज्य में कहीं भी सरकार के माध्यम से प्लॉट लेकर उद्योग नहीं लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विभाग से इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि कहां-कहां कितने उद्यमियों को प्लॉट मिला है और अभी उद्योगों की क्या स्थिति है. कितने लोगों को रोजगार मिला है.
रोजगार के लिए उद्यमियों को दी जाती है जमीन
मंत्री ने कहा कि उद्यमियों को जमीन इसलिए दी जाती है कि वहां उद्यम स्थापित हो और ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. पर कई लोग वर्षों तक जमीन अपने कब्जे में रखे हुए हैं और उद्यम स्थापित नहीं कर रहे हैं. अब ऐसे लोगों को अंतिम बार नोटिस देकर पूछा जायेगा. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर आवंटन रद्द करने की कार्रवाई जायेगी.सब्सिडी लेने के बाद दूसरे उद्यमियों से बेच देते हैं जमीन
मंत्री ने कहा कि कई जगह ऐसी सूचना मिली है कि कुछ लोग केवल सब्सिडी लेने के लिए उद्योग लगाते हैं. सब्सिडी लेने के बाद वे दूसरे उद्यमियों को जमीन और उद्योग बेच देते हैं. ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है. हम उद्योग फ्रेंडली बनना चाहते हैं. जो सीरियस हैं, सरकार उन्हें उद्योग लगाने के लिए हर संभव सहायता करेगी.
एमएसएमइ की समस्याओं का होगा समाधान
मंत्री ने कहा कि एमएसएमइ सेक्टर ही ऐसा है, जो ज्यादा से ज्यादा रोजगार देता है. राज्य सरकार भी एमएसएमइ पर फोकस कर रही है. सूक्ष्म से लेकर मध्यम स्तर के उद्योगों को लगाने में हर प्रकार का सहयोग सरकार करेगी. मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही एमएसएमइ के उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे. उनकी समस्याओं को जानेंगे और निदान का उपाय करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है