रांची. बरियातू के कुसुम बिहार रोड नंबर-एक निवासी डॉ दिलीप कुमार साहू के घर में 27 जनवरी को आठ लाख की चोरी करने वाली नौकरानी को मंगलवार को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिद्दी निवासी नौकरानी काे उसके घर से गिरफ्तार किया. उसके पास से 5.50 लाख नकद व ढाई लाख की बाइक बरामद की गयी. घटना के दिन चोरी करने के बाद नौकरानी ने अपने दामाद काे बुलाकर डॉक्टर के घर के प्रथम तल्ले से थैला में रख कर रुपये नीचे गिरा दिया था. घटना के संबंध में डॉक्टर दिलीप ने बरियातू थाना में नौकरानी पर शक जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
समाहरणालय में नो पार्किंग में खड़े वाहन जब्त
रांची. समाहरणालय में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर बुधवार को कार्रवाई हुई. ट्रैफिक पुलिस और रांची नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को ट्रक में लोड कर जब्त कर लिया. जब्त वाहनों में पुलिस की बाइक भी शामिल है. नो पार्किंग में बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने से कई बार जाम की स्थिति बन जाती है. ये स्थिति समाहरणालय ए और बी ब्लॉक की है. दोनों भवन के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. बावजूद लोग यहां वाहन नहीं लगाकर मनमाने ढंग से परिसर में वाहन खड़ा कर देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है