23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति व ससुराल वालों पर लगा महिला की हत्या का आरोप

दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का आरोप उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्यों पर लगा है.

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का आरोप उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्यों पर लगा है. इस बाबत स्थानीय थाने में मृतका के मायके वालों ने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले का जांच कर रही है. मृतका की शिनाख्त तमन्ना यास्मीन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बजबज की निवासी तमन्ना का विवाह महेशतला निवासी मोहम्मद संजू से हुआ था. आरोप है कि विवाह के बाद से ही महिला पर उसके ससुराल वाले अत्याचार कर रहे थे. सोमवार की रात तमन्ना के ससुराल के पास में रहने वाले एक शख्स ने उसके मायके में फोन किया.

उन्हें बताया गया कि तमन्ना का शव फंदे से लटकता मिला है. सूचना मिलते ही वे वहां पहुंचे. उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया. मृतका के मायके वालों ने अंदेशा जताया है कि तमन्ना की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, घटना के बाद से ही मृतका का पति व ससुराल के अन्य सदस्य फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें