माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा : तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की उच्चस्तरीय बैठक
संवाददाता, कोलकाताराज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने वन विभाग को विशेष चेतावनी दी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मुख्य सचिव ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और दोनों बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों से उन क्षेत्रों में विशेष एहतियाती कदम उठाने के आदेश दिये हैं, जहां वन्यजीवों के हमले का खतरा है.
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले उत्तर बंगाल में हाथी के हमले में एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी थी. इसके बाद से राज्य सरकार ने वन विभाग के विशेष वाहनों में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. जिलाधिकारियों को इस बार भी इसी प्रकार के कदम उठाने का आदेश दिया गया. मुख्य सचिव ने मंगलवार को आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कि परीक्षार्थियों को वन विभाग के वाहनों में ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी और साथ ही जिलों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा, इस दिन की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षकों और विभिन्न कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्तों को परीक्षा की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा, जिला अधिकारियों को विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा की स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है