Maha Kumbh Special Train : गोवा सरकार ने महाकुंभ के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. मेले में भाग लेने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को फ्री यात्रा कराने के लिए तटीय राज्य गोवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस संबंध में जानकारी दी है. पहली ट्रेन छह फरवरी को सुबह आठ बजे दक्षिण गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. उन्होंने बताया कि अन्य दो ट्रेनें 13 और 21 फरवरी को मडगांव से प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी.
प्रत्येक ट्रेन केवल गोवा से प्रयागराज के बीच संचालित की जाएगी. इसमें करीब 1,000 यात्री सफर कर सकेंगे. राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को फ्री में भोजन और ट्रेन यात्रा की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा, ”ये ट्रेनें 34 घंटे की यात्रा के बाद प्रयागराज पहुंचेंगी.” मंत्री ने कहा कि प्रयागराज पहुंचने के बाद तीर्थयात्रियों को अपने ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी.
कौन कर सकेंगे ‘मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना’ तहत यात्रा
मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि तीर्थयात्रियों को प्रयागराज पहुंचने के 24 घंटे के भीतर लौटने के लिए ट्रेन में सवार होना होगा. उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें ‘मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना’ के तहत चलाई जा रही हैं. 18 से 60 वर्ष की आयु के ऐसे यात्री, जिन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है, वे इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पात्र होंगे.
महाकुंभ के लिए झारखंड से स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ के लिए झारखंड से भी स्पेशल ट्रेन चल रही है. खासकर रांची से प्रयागराज जाने वालों के लिए रेलवे ने अच्छी खबर दी है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर ट्रेनों मे अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08067/08068 रांची-टुंडला-रांची अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.
महाकुंभ 2025 कब तक चलेगा
महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को शुरू हुआ है. यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा.