26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में NDA का चुनावी अभियान तेज, 15 फरवरी से शुरू होगा कार्यकर्ता सम्मेलन का चौथा चरण

Bihar News: एनडीए के जिला स्तरीय कार्यकर्ता अभियान का तीसरा चरण गुरुवार को किशनगंज और अररिया से शुरू होगा और 10 फरवरी तक चलेगा. चौथा चरण 15 फरवरी से 20 फरवरी तक 10 जिलों में होगा.

Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का कार्यकर्ता सम्मेलन जोरों पर है. तीसरे चरण की शुरुआत 6 फरवरी को किशनगंज और अररिया से होगी. यह चरण 10 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद चौथा चरण 15 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेगा. सभी दलों के प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में होने वाली इन बैठकों में एनडीए के पांचों घटक दलों के जिला, प्रखंड और पंचायत समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे.

इन जिलों में होगा चौथा चरण

कार्यकर्ता सम्मेलन का चौथा चरण राज्य के 9 जिलों में होगा. यह सम्मेलन खगड़िया, बेगूसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका जिलों में होगा.

एनडीए का बड़ा लक्ष्य

राज्य में एनडीए गठबंधन के नेताओं का मानना ​​है कि यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा और आगामी चुनाव में एनडीए को मजबूती प्रदान करेगा. सभी कार्यक्रमों में प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि इन सम्मेलनों के माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित किया जाएगा और गठबंधन की नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. तीसरे चरण के सभी जिलों में जहां तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, वहीं चौथे चरण की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है.

Also Read : Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह की जमानत पर आज होगा फैसला, पिछली सुनवाई में नहीं मिली थी राहत

कार्यक्रम का शेड्यूल

  • 15 फरवरी 2025 (शनिवार) – खगड़िया
  • 15 फरवरी 2025 (शनिवार) – बेगूसराय / बेगूसराय नगर
  • 16 फरवरी 2025 (रविवार) – जमुई
  • 16 फरवरी 2025 (रविवार) – शेखपुरा
  • 17 फरवरी 2025 (सोमवार) – नवादा
  • 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) – कटिहार
  • 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) – पूर्णिया
  • 19 फरवरी 2025 (बुधवार) – नवगछिया
  • 19 फरवरी 2025 (बुधवार) – भागलपुर
  • 20 फरवरी 2025 (गुरूवार) – बांका

Also Read : सीवान में तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, 12वीं की परीक्षा देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें