Jharkhand Weather, रांची : झारखंड के लोगों को इन दिनों ठंड से बड़ी राहत मिली है. सुबह और शाम को छोड़कर लोगों को पूरे दिन गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार के बाद न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट हो सकती है. इससे ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं, गुरुवार के मौसम की बात करें तो कई इलाकों में सुबह और शाम को हल्का कोहरा में छाया रहेगा. इसके बाद मौसम साफ रहेगा.
न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की हो सकती है बढ़ोतरी
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान इसमें 3-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है. राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने के आसार हैं. पूरे राज्य में दिन भर पूरे धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापामान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे झारखंड में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में रहा. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 15 फरवरी से लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होना शुरू हो जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर असम से हिमालय में बर्फबारी की भी संभावना है.
Also Read : Jharkhand Weather: झारखंड में आठ फरवरी के बाद तीन से पांच डिग्री तक गिरेगा पारा, आज कैसा रहेगा मौसम?