Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण में बुधवार को मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने रणगांव के धौवई पंचायत का दौरा किया और वहां एचडब्ल्यूयूसी और जीविका के पुस्तकालय का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बंशीपुर स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किया. सीएम ने 100 बेड के नए मॉडल सदर अस्पताल भवन का भी उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री ने रणगांव मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया.
440 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 440 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर 162 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट लगाए गए. सीएम ने किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब का भी उद्घाटन किया. इस तालाब को रंग-बिरंगी नावों और 3डी पेंटिंग से सजाया गया है. इसके सौंदर्यीकरण पर 6 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.
खेल मैदान और पंचायत भवन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने नौवागढ़ी में खेल मैदान और पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया. खेल मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रनिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ऋषिकुंड पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तैयार 12 करोड़ 50 लाख रुपये की विकास योजना डीपीआर का निरीक्षण किया और उसका प्रेजेंटेशन देखा.
Also Read: बिहार में NDA का चुनावी अभियान तेज, 15 फरवरी से शुरू होगा कार्यकर्ता सम्मेलन का चौथा चरण
ये रहें मौजूद
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव ब्रजेश सिंह, डीजीपी, तारापुर सांसद अरुण भारती और विधायक राजीव सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
Also Read: पटना पहुंचते ही शकील अहमद खान के घर पहुंचे राहुल गांधी, बेटे की मौत पर बढ़ाया हौसला