Flipkart Godown Case: मुजफ्फरपुर जिले के खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट गोदाम में दस अपराधियों ने मिल कर डकैती कांड को अंजाम दिया था. बीते दिन पुलिस ने हावड़ा से मामले में आरोपी राजा बाबू को गिरफ्तार किया था. अब गिरफ्तार राजा बाबू ने बड़ा खुलासा किया है. उसने पूछताछ में बताया कि अहियापुर सलेमपुर का मो. वसीम उर्फ खान डकैती के दौरान डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हालांकि, घटना के बाद से ही वह फरार है. उसने आगे बताया कि वैशाली जिले का अभिषेक उर्फ भक्कू गिरोह का मास्टरमाइंड है. उसके गिरोह में 17 से 18 अपराधी शामिल हैं. उसने सभी के नाम का खुलासा किया है.
राजा बाबू ने सभी आरोपियों के नाम बताए
राजा बाबू ने पुलिस को आगे बताया कि लालगंज थाना के युसुफपुर में टिकु कुमार के बथान में डकैती की योजना बनायी गयी थी. अभिषेक ने मेरी मुलाकात संदीप से करायी थी. संदीप पूर्व में कई लूट कांड को वसीम उर्फ खान के साथ अंजाम दे चुका था. इस कांड में मेरे अलावा संदीप, वसीम, अभिषेक, रविरंजन उर्फ कल्लू, टिंकू, ननकी, विष्णु, दुर्लभ और मोहित शामिल थे. उसने गिरोह नौ और अपराधियों की जानकारी पुलिस को दी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दियरा में किया हिस्से का बंटवारा
लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान वसीम के हाथ में ही पिस्टल था. जबकि चार के पास देशी कट्टा था. सायरन बजने के बाद सभी हड़बड़ाहट में भागने लगे. इसी बीच शूटर खान ने प्रकाश को गोली मार दी. वह और संदीप जिस बाइक से थे, जो स्टार्ट नहीं हो पायी थी. वहां से भाग कर वह सभी युसुफपुर दियरा पहुंचे थे. वही पर हिस्से का बंटवारा किया गया. राजा पर बरूराज और लालगंज थाने में भी केस दर्ज है. उसने 27 दिसंबर को भी जतकौली घाट के पास पिस्टल दिखा कर बाइक लूटा था. उसी बाइक से खबड़ा में लूट को अंजाम देने आया था.
ALSO READ: Cyber Crime: 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट की चंगुल में फंसा रहा रेलकर्मी, इस तरह गंवा दिए 1.6 लाख रुपए