Rain Alert : हल्की बारिश के बावजूद दिल्ली में गर्मी बढ़ने लगी है. अगले छह से सात दिन तापमान में कमी होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त नहीं की गई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. राजधानी में बारिश की संभावना कम नजर आ रही है, लेकिन कोहरे का लेवल बढ़ सकता है.
राजस्थान में हल्की बारिश
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 8 फरवरी तक प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और धूप होगी.
यूपी में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, बुलंदशहर, आगरा और बरेली समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में घना कोहरा नजर आ सकता है. 6 फरवरी से हल्की बूंदा बांदी के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 8 फरवरी को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
बिहार में कोहरा
बिहार में मौसम बदल रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से सुबह और शाम में ठंड का असर लोगों को हो रहा है. दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कहीं-कहीं हल्की बूंदा बांदी भी हो सकती है.
झारखंड में न्यूनतम तापमान में आएगी कमी
झारखंड में आठ फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. उससे पहले सुबह में कोहरा और धुंध के साथ न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है. दिन में आसमान साफ रहने से तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि के आसार हैं. फिर रात में तापमान में कमी आ सकती है.
पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे कम होगा
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. अरुणाचल प्रदेश में भी छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. अगले 2 से 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान अगले 24 घंटों के बाद धीरे-धीरे कम होगा.