26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICMAI CMA Exam: आईसीएमएआई सीएमए इंटर और फाइनल नतीजों की तारीखें घोषित, यहां करें चेक

ICMAI CMA Exam: आईसीएमएआई ने सीएमए इंटर और फाइनल परीक्षा के दिसंबर सत्र के परिणाम जारी करने के लिए डेट्स फाइनल कर लिए हैं, यहां देखें नई तारीख और रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका.

ICMAI CMA Exam: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सीएमए इंटर और सीएमए फाइनल परीक्षा 2024 के परिणामों की घोषणा की तारीख में बदलाव किया है. अब इन परिणामों की घोषणा 21 फरवरी 2025 के बजाय 11 फरवरी 2025 को की जाएगी. उम्मीदवार 11 फरवरी 2025 को ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट www.icmai.in से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.

Image 24
Icmai cma exam: आईसीएमएआई सीएमए इंटर और फाइनल नतीजों की तारीखें घोषित, यहां करें चेक 2

कब हुई थी परीक्षा ?

सीएमए इंटर और सीएमए फाइनल दिसंबर सत्र की परीक्षाएं आईसीएमएआई ने 10 से 17 दिसंबर 2024 तक आयोजित की थीं, जो दो शिफ्टों में संपन्न हुई थीं. ICMAI ने एक आधिकारिक नोटिस में बताया, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम पहले घोषित किए जाएंगे. जो परिणाम पहले 21 फरवरी 2025 को घोषित होने वाले थे, अब उन्हें 11 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा. परिणाम हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.”

कितने हैं पासिंग मार्क्स ? 

सीएमए इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, सीएमए फाइनल परीक्षा में प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. पिछले सत्र में, इंटरमीडिएट ग्रुप 1 में 11.06% उम्मीदवार सफल हुए थे, जबकि ग्रुप 2 में 28.87% उम्मीदवार पास हुए थे. वहीं, फाइनल ग्रुप 1 का पास प्रतिशत 14.38% था और ग्रुप 2 में 14.02% उम्मीदवार पास हुए थे.

कैसे चेक करें ICMAI CMA परीक्षा का परिणाम ?

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024 के लिए ICMAI CMA दिसंबर परिणाम 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलकर दिखाई देगा, जिसमें पूछे गए क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, आपका ICMAI CMA परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • आप अपना परिणाम देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन 1 की आंसर की जारी, ऐसे करें अंकों की गिनती

Also Read: Success Story: पति के गुजरने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, 63 की उम्र में हर महीने कमा रहीं हैं 20 से 30 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें