Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के सहारे जन्म की तारीख से व्यक्ति के भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यह व्यक्ति के गहरे राज को उजागर करने का काम करता है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाता है. ये मूलांक 1-9 की संख्या के बीच में होते हैं और हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है. ऐसे में इस आर्टिकल में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि अपने करियर के लिए कुछ भी दांव पर लगाने को तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत रहस्यमई होते हैं इस तारीख में जन्में लोग, समझना नहीं होता आसान
यह भी पढ़ें- Numerology: लड़कियों के लिए लकी होते हैं इस तारीख में जन्मे लड़के, पत्नी को बैठाकर रखते हैं पलकों पर
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी मंगल होता है. ऐसे में इन लोगों पर हनुमान जी की खास कृपा बनी रहती है. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.
रुपये से भरी होती है जेब
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ होता है, वे बहुत अमीर होते हैं. उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती है. इन लोगों की जेब हमेशा पैसों से भरी रहती है.
जोखिम उठाने में माहिर
अंक ज्योतिष के मुताबिक, इस मूलांक में जन्मे लोगों बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं. इसकी वजह से ये लोग करियर में सफलता पाने के लिए किसी भी तरह की जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं. ये जीवन में रिस्क लेने में माहिर होते हैं. अन्य लोगों के मुकाबले ये रिस्क लेने में पीछे नहीं हटते हैं.
सरल स्वभाव
जिन लोगों का जन्म मूलांक 9 में हुआ रहता है, वे स्वभाव के बहुत ही सरल माने जाते हैं. हालांकि, सरल स्वभाव की वजह से ये लोग दूसरों की बातों में बहुत जल्द फंस जाते हैं. इसके अलावा, ये लोग हर समय कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं. इसकी वजह से इन लोगों का व्यक्तित्व दूसरों से अलग होती है.
सत्य बोलना होता है पसंद
इस मूलांक में जन्मे लोगों को सत्य बोलना पसंद होता है. इस वजह से इन लोगों की बातें दूसरों को तकलीफदेय लगती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: शातिर स्वभाव की होती हैं इस तारीख को जन्मी लड़कियां, नहीं रहती किसी पर निर्भर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.