20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापौर ने कई स्थानों पर भक्ति जागरण व सांस्कृति कार्यक्रमों का किया उद्घाटन

सरस्वती पूजा

पूर्णिया. सरस्वती पूजा के अवसर पर मंगलवार की रात्रि पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों सहित पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान महापौर ने कई स्थानों पर भक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी उद्घाटन किया. महापौर विभा कुमारी एवं जितेंद्र यादव का स्वागत सभी पूजा पंडालों में समिति के सदस्यों ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर किया. महापौर एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने विभिन्न पूजा पंडालों में माता का दर्शन किया एवं जिला वासियों के लिए विद्या की देवी मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि एवं समृद्धि की कामना की. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चों के बीच पारितोषिक का भी वितरण किया. इस क्रम में वे वार्ड नंबर 22 पार्वती हाता, सुदीन चौक स्थित डीएपीएस स्कूल, वार्ड नंबर 20 बागेश्वरी संघ नया टोला, अब्दुल्ला नगर वार्ड नंबर 42 स्टार क्लब आदि पूजा पंडालों में पहुंचकर मां वीणा धारिणी की पूजा-अर्चना की जबकि पार्वती हाता एवं अब्दुल्ला नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण करते हुए हौसला आफजाई किया. वहीं पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज दुर्गा मंदिर पुस्तकालय में आयोजित सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन महापौर विभा कुमारी ने फीता काटकर किया. रजीगंज में मुख्य रूप से जिप सदस्य राजीव सिंह, मुखिया संतोष , सरपंच मंटू चौधरी, गणेश पोद्दार, मोनू कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, बहादुर यादव, मुरारी झा, दिलीप चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. जबकि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ही लालगंज पंचायत में विद्यासागर क्लब द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण समारोह में महापौर शामिल हुई. लालगंज में मुख्य रूप से हरि दास, विक्रम दास, राहुल दास, छोटन दास, विभू दास, नारायण दास, दिलीप दास, विक्रम दास सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें