20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi भूल गए स्वंत्रता सेनानी का नाम, देखिए वीडियो फिर भीड़ से क्या आयी आवाज

Rahul Gandhi ने कहा कि आजादी मिली, बहुत कुछ हुआ, मगर आज हिंन्दुस्तान का जो पावर स्ट्रक्चर है, वह चाहे शिक्षा, बिजनेस, स्वास्थ्य या और कोई भी विभाग हो. आपकी उसमें कितनी भागीदारी है.

Rahul Gandhi कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पटना में फिर से एक बड़ी भूल कर बैठे. राहुल गांधी की भूल का यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया में शेयर होने लगा है. दरअसल, राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती के अवसर पर पटना आए हुए थे.

अपने भाषण देने के क्रम में राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जगह जगत लाल चौधरी होल रहे थे. दो बार तक तो उनको सुनने आयी भीड़ इसको नजरअंदाज किया. लेकिन जब वे तीसरी बार भी जगत लाल चौधरी होले तो उनको सुनने आयी भीड़ ने आवाज लगाकर कहा…जगत लाल चौधरी नहीं जगलाल चौधरी नाम है उनका. भीड़ की आवाज के बाद राहुल गांधी ने अपनी गलती सुधारी और कहा सॉरी.इधर, जगलाल चौधरी के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनको राहुल गांधी से नहीं मिलने दिया गया.

बुधवार को राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, ‘आज हिन्दुस्तान में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ आरएसएस और बीजेपी है तो दूसरी तरफ अंबेडकर जी, जगलाल चौधरी जी, महात्मा गांधी हैं. कुछ दिन पहले मैंने अपने भाषण में कहा कि हम अंबेडकर जी की बात करते हैं, जगलाल चौधरी की बात करते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि आजादी मिली, बहुत कुछ हुआ, मगर आज हिंन्दुस्तान का जो पावर स्ट्रक्चर है, वह चाहे शिक्षा, बिजनेस, स्वास्थ्य या और कोई भी विभाग हो. आपकी उसमें कितनी भागीदारी है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोग कहते हैं दलितों को उनकी हिस्सेदारी मिली है. मैं इससे सहमत हूं लेकिन जब तक पावर स्ट्रक्चर में शामिल हुए बिना हिस्सेदारी का कोई मतलब नहीं है. अपने भाषण में राहुल गांधी ने देशभर में जातिजनगणना कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें.. आईसक्रीम कोन की तरह दिखने वाला और रात में सोने की तरह चमकने वाले टावर की जानिए खासियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें