20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को मिला प्रमोशन, जानें कौन-कौन हुए शामिल

Bihar Police: बिहार पुलिस सेवा के आठ अफसरों को बुधवार को प्रमोशन दिया गया है. जिसमें चार अधिकारी वरिष्ठ डीएसपी रैंक से ASP रैंक में प्रमोशन दिया गया है. वहीं चार अपर पुलिस अधीक्षक को स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है.

Bihar Police: बिहार सरकार ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. बिहार पुलिस सेवा के चार वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन देकर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है. साथ ही चार अपर पुलिस अधीक्षकों को अस्थायी रूप से कार्यवाहक प्रभात स्टाफ अफसर बनाया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में 5 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी है.

इन अफसरों को ASP के पद पर मिला प्रमोशन

  1. मुकुल कुमार रंजन, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, वैशाली
  2. मो. तनवीर अहमद, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिमी चंपारण
  3. प्रभाकर तिवारी, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, कैमूर (भभुआ)
  4. मनोज कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, बोकारो स्टील सिटी (झारखंड)

इन पुलिस अधिकारियों को आगामी आदेश तक वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक के निर्धारित वेतनमान वेतन लेवल-12 के वेतन स्तर पर प्रमोट किया गया है.

ये बनाए गए स्टाफ ऑफिसर

  1. स्मिता सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया
  2. राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, वैशाली
  3. राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, अपर पुलिस अधीक्षक, मुंगेर
  4. रुप रंजन हरगवे, अपर पुलिस अधीक्षक, धनबाद

इन अधिकारियों को स्टाफ ऑफिसर निर्धारित वेतनमान लेवल-13 के वेतन स्तर पर आगामी आदेश तक अस्थायी कार्यकारी प्रभार देकर अपग्रेड किया गया है.

Also Read : कोहरे से जनवरी के आखिरी 10 दिनों में सौ से ज्यादा लोग हुए दुर्घटनाग्रस्त

पदभार ग्रहण करने के दिन से मिलेगा बढ़े हुए वेतन का लाभ

इन अधिकारियों को पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति वेतनमान का वित्तीय लाभ दिया जाएगा. यह प्रोन्नति सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-19300 दिनांक 13 अक्टूबर 2023 की शर्तों के अधीन है.

Also Read : बिहार के शिक्षा विभाग ने सभी DM को दिया ये सख्त निर्देश, तीन दिन के भीतर कर लेना होगा ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें