20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Exit Polls: एक्जिट पोल में बड़ा एलटफेर, दिल्ली में बीजेपी को बहुमत, AAP को झटका, कांग्रेस साफ

Delhi Exit Polls: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं. अधिकतर एजेंसियों ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.

Delhi Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान समाप्त हो गया. इसके साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. अधिकतर एजेंसियों ने बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया है.

सर्वेक्षण एजेंसियांAAPBJPकांग्रेसअन्य
Poll Diary18-2542-500-20-1
Chanakya Strategies25-2839-442-30-0
Matrize32-3735-400-10-0
Peoples Pulse10-1951-600-00-0
P Marq21-3139-490-10-0
Poll of Polls22-2742-492-30-1
Times Now Navbharat- JVC22-3139-450-20-1

Chanakya Strategies के अनुसार बीजेपी को बहुमत

चाणक्य ने दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है. चाणक्य के अनुसार बीजेपी को 39 से 44 सीटें मिल सकती हैं, तो आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Poll Diary के अनुसार भी बीजेपी को दिल्ली में बहुमत

पोल डायरी ने बीजेपी में को 42 से 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में 18 से 25 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. Poll Diary ने कांग्रेस को केवल दो और अन्य को 1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

Matrize के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

Matrize के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया गया है. Matrize ने बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि आप के खाते में 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. Matrize के अनुसार कांग्रेस को केवल एक सीट मिलती दिख रही है.

Peoples Pulse के अनुसार बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान

Peoples Pulse के अनुसार दिल्ली में बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि आम आदमी को केवल 10 से 19 सीटें मिलने अनुमान लगाया है. जबकि कांग्रेस और अन्य का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें