19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्तों ने 15 दिनों में 19 लोगों को काटा

आवारा कुत्तों ने डकरा क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. पिछले 15 दिनों के अंदर 19 लोगों को कुत्तों ने काटा है.

प्रतिनिधि, डकरा.

आवारा कुत्तों ने डकरा क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. पिछले 15 दिनों के अंदर 19 लोगों को कुत्तों ने काटा है. 12 लोगों का इलाज डकरा अस्पताल में किया जा रहा है. जिसमें चार बच्चे और आठ बड़े शामिल हैं. सात व्यक्ति मांडर व अन्य जगहों पर अपना इलाज करा रहे हैं. कुत्तों के आतंक का आलम यह है कि लोग अपने बच्चों को घरों से निकलना बंद करा दिये हैं. स्कूल भेजने से डरने लगे हैं. अधिक उम्र के लोग माॅर्निंग और इवनिंग वाॅक करना बंद कर दिये हैं. सभी मामले अलग-अलग क्षेत्र से हैं और अधिकांश लोगों को अलग-अलग कुत्तों ने काटा है. इस संबंध में एक कुछ ऑटो चालक ने बताया कि जो ट्रक कोयला लोड करने के लिए इस क्षेत्र में आते हैं, उसमें अक्सर कुछ ट्रकों में बाहर से कुत्ता लोड कर ले आते हैं, जिसे जहां-तहां छोड़ दिया जाता है. अचानक नये जगहों पर कुत्तों का व्यवहार आक्रामक रहता है. स्थानीय कुत्ते भी उसे अपने बीच स्वीकार नहीं करते हैं.

बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे हुए शिकार :

कुत्तों का शिकार बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हो रहे हैं. डकरा अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार बृजकिशोर चौहान (47), आशिक अब्दुल्ला (पांच), जुठन गंझू (33), वैभव कुमार (छह), स्वेता कुमारी (आठ), नितिश कुमार तिवारी (33), तालो दास (55), मयंक कुमार (14), रोहित कुमार (सात), जयप्रकाश राम (45), यश कुमार (17), शांति देवी (50) शामिल हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता पहल करें : डॉ प्रभा :

डकरा अस्पताल प्रमुख डॉ प्रभा कुमारी ने प्रभात खबर को बताया कि यह एक बहुत गंभीर समस्या है. सामाजिक कार्यकर्ताओं को सामने आकर समाधान तलाशना चाहिए. बताया कि इन दिनों अस्पताल में दवा खरीद की व्यवस्था परिवर्तन होनेवाली है. एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म हो गया है. बहुत मुश्किल से मैनेज कर बीमार लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें