अररिया कॉलेज स्टेडियम में जुटेंगे भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता 4-प्रतिनिधि, अररिया लंबे समय के बात जिला स्तर पर पहली बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता की एक अहम बैठक गुरुवार को अररिया कॉलेज स्थित स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. जिसमें घटक दल के भाजपा, जदयू ,लोजपा, हम व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, जिला कमेटी के सभी दल के जिलाध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड, पंचायत स्तर के सभी दल के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल होंगे. जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी इरशाद अली आजाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि छह फरवरी को दिन के दो बजे अररिया में एनडीए के घटक दलों की बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमें भाजपा, जदयू ,लोजपा, हम व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश से लेकर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक के बाद सभी लोग एक जगह एक साथ बैठक कर भोजन करेंगे. विधान सभा चुनाव को देखते हुए ये कार्यकर्ता बैठक काफी अहम माना जा रहा है. जिसमें अगली रणनीति पर आपस में विचार विमर्श होगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, शाद अहमद बबलू, सुनील राय, मो जियाउल्लाह, महिला जिलाध्यक्ष सुशीला साह, ओम प्रकाश ,उपेंद्र मंडल, रेशम लाल पासवान, शहबाज आलम, सीताराम मंडल, नौरेज आलम, उमेश पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है