प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड बाजार स्थित बाल ज्ञानाश्रम विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान शंभू पाल,दयाशंकर तिवारी,समाजसेवी उमाशंकर पांडे,प्रधानाध्यापिका ज्योति तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देश भक्ति थीम पर आकर्षक नृत्य व नाटक का मंचन कर लोगो को आनंदित किया. झांसी की रानी पर गीत,नृत्य व नाटक के माध्यम से जीवनी को दिखाया गया. रामायण, नशा मुक्ति की थीम पर भी प्रस्तुति दी गयी. वक्ताओं ने आज के दौर में शिक्षा के साथ संस्कार को आवश्यक बताया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक ऋतिक मंडल, सोमा दे, रिचा कुमारी, संताना मंडल, मान्तु मंडल, ज्योति हासदा, शिवली कुमारी, प्रिया कुमारी ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है