वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया गांजा पूर्णिया. मरंगा थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर लोड कुल 48.850 किलो गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आसूचना संकलन एवं वाहन जांच के लिए थाना से प्रस्थान किये थे. इसी क्रम में उफरैल चौक से पश्चिम कुछ दूरी पर वाहन जांच प्रारंभ किया गया.वाहन जांच के क्रम में मरंगा की ओर से एक बाइक आता हुआ दिखायी दिया, जिसे वाहन जांच के लिए रूकने का ईशारा किया गया, तो बाइक चालक पुलिस को देखकर तेजी से भागने का प्रयास किया.उसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकडाये युवक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विकास कुमार साह, पिता सुरेश प्रसाद साह,साकिन बसैटी थाना बौसी जिला अररिया बताया. इसके बाद तलाशी ली गई, तो उसके बाइक पर लदा हुआ कुल 48.850 किलो गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा, एक मोबाइल एवं बाइक जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा गांजा तस्करी के फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज का खुलासा किया गया है. इस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है