प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पर मंगलवार को भेलाही गांव के पास मंगलवार को दो बाइक में टक्कर हो गयी. एक जख्मी का इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना से पीड़ित परिवार और गांव में मातमी माहौल है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया है. बता दें कि दिग्घी पंचायत के वार्ड तीन भेलाही गांव निवासी बिंदी यादव के पुत्र अर्जुन कुमार (21) वर्ष की मौत हुई है. मंगलवार को अर्जुन बाइक पर दो अन्य साथी के साथ सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक ने टक्कर मार दिया. जिसमें अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया. चिकित्सक ने नाजुक हालत को देख पटना रेफर कर दिया. रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने के बाद आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है