प्रतिनिधि, बासुकिनाथ गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, जरदाहा जरमुंडी में मेधा सम्मान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सरकारी स्कूलों के कक्षा दस के छात्रों ने भाग लिया. उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति रुचि जगाना था. प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा के माध्यम से मेरिट तैयार की गयी. प्रथम स्थान पर एक हजार, द्वितीय पर सात सौ और तृतीय पर पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया. ग्रुप-01 में कल्पना कुमारी ने पहला स्थान, प्रियंका कुमारी ने दूसरा और कृतिका कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ग्रुप-02 में सुशील कुमार साह पहले, समीर कुमार दूसरे और मितेश कुमार नायक तीसरे स्थान पर आये. उज्ज्वल कुमार ने समारोह के उद्देश्य पर जानकारी दी, जबकि प्राचार्य बिहारी लाल ने कैरियर मार्गदर्शन के टिप्स साझा किये. कर्मचारी आलोक रंजन ने मंच का संचालन किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को यहां टूल रूम के शिक्षक को धन्यवाद दिया. मौके पर संस्थान के धर्मवीर कुमार, धीरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, एस एस शब्बा, संतोष टुडू एवं सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है