19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीताकुंड माघी पूर्णिमा मेला को मिले राजकीय दर्जा : विधायक

मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा

मुंगेर. मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें एक और जहां जिले के ऐतिहासिक, एवं धार्मिक सीताकुंड माघी पूर्णिमा मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने का अनुरोध किया है. वहीं गंगा पार जाफर नगर में ऐतिहासिक एवं पौराणिक सीता चरण स्थल को रामायण सर्किट से जोड़ कर विकसित करने की मांग की. विधायक ने ज्ञापण में मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए सदर प्रखंड के नौवागढ़ी मौजा में जमीन का अंतिम चयन करने का अनुरोध किया. जबकि मेडिकल कॉलेज के लिए शेष 15 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए राशि आवंटित करने की मांग की है. उन्होंने नगर निगम के 6 मीटर से अधिक चौड़ी सभी सड़कों को पथ निर्माण द्वारा अधिग्रहण किया जाये. उन्होंने बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने, वानिकी कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने, दूसरे विद्युत शवदाह गृह के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है.

खास महाल को लेकर सीएम से मिला चैंबर का प्रतिनिधि मंडल

मुंगेर.

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मुंगेर परिसदन में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुंगेर के पर्यटक स्थल का विकास करने और खास महाल की व्यवस्था से हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की मांग की है. चैंबर के प्रवक्ता जयकिशोर संतोष ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से चैंबर ने कहा है मुंगेर कभी बिहार का सबसे बड़ा जिला हुआ करता था. लेकिन बिहार के अन्य जिले की तरह मुंगेर का विकास नहीं हो पाया. मुंगेर में पर्यटन क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए पर्यटन के माध्यम से बिहार के विकास को लेकर अन्य स्थानों के साथ मुंगेर जिले को सर्वोच्च स्थान पर रखा जाय. चैंबर ने कहा कि मुंगेर के नागरिक और व्यवसायी खास महाल भू-संपत्ति से जुड़ी तकनीकी समस्याओं से परेशान हैं. जिसके कारण बैंक लोन इस जमीन के एवज में नहीं मिलता और यहां के सभी व्यवसायी बैंक द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त करने से वंचित रह जाते है. इसलिए इस समस्या से हम सबों को निजात दिलाने की दिशा में ठोस पहल की जाय. शिष्टमंडल में अध्यक्ष अशोक सितारिया, सचिव संतोष अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें