– वार्ड के विकास को लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं से किया विचार विमर्श कटिहार नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न मद से हो रहे विकास कार्यों का मेयर उषा देवी अग्रवाल प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड में पहुंचकर जायजा ले रही हैं. वार्ड के साैंदर्यीकरण व स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर वार्डवासियों को जागरूक कर रही हैं. वार्ड भ्रमण के दौरान बुधवार को मेयर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नम्बर नौ के विभिन्न योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों से रूबरू हुईं. वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में बन रही सड़क, नाला, पीएम आवास योजना, बिजली एवं अन्य योजनाओं सहित ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुई. लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए सामाजिक लोगों से मिलकर उनके साथ वार्ड के विकास एवं सौंदर्यीकरण लेकर विचार विमर्श की. पार्षद भद्रासन देवी, टुनटुन यादव, कनीय अभियंता पिंटू चौधरी, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है