19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के मेहरपुर महादलित टोला में आजादी के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका है.

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के मेहरपुर महादलित टोला में आजादी के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका है. जिसके कारण ग्रामीण आज भी कच्ची सड़कों के सहारे गांव से बाहर निकलते हैं. सड़क निर्माण कार्य की मांग करते-करते जब ग्रामीण थक कर हताश हो गये तो बुधवार को आखिरकार सब्र का बांध टूट गया. इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर कच्ची सड़क पर ही जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार मेहरपुर महादलित टोला की आबादी 500 से भी ज्यादा है. बावजूद उक्त टोला जाने वाली सड़कों की स्थिति आज भी बद से बदतर बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के छह दशक बाद भी आज तक मेहरपुर महादलित टोला जाने वाली सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हो सका है. जबकि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव सड़क निर्माण कार्य का झांसा देकर वोट लेने वाले नेता समय पर अपना काम निकाल लेते हैं. चुनाव जीतने के बाद सारे वादों को भूल जाते हैं. ग्रामीण सुमन दास, विपिन दास, कपिल दास, सिकंदर दास, पंकज दास, अनुज दास, शिवनंदन दास, संजीव दास आदि ने भाकपा माले नेता रणवीर कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. भाकपा माले नेता रणवीर कुशवाहा ने बताया कि मेहरपुर महादलित टोला के ग्रामीणों के साथ यह सौतेला व्यवहार के साथ-साथ सरकार के द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. इस मामले को लेकर वह विधानसभा से लेकर संसद तक में आवाज उठवायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें