19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेला का किया गया आयोजन

फलका फलका बीआरसी के राजकीय बुनियादी विद्यालय फलका हाट प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2025 के अंतर्गत कक्षा 6 से आठ प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेला का आयोजन किया.

फलका फलका बीआरसी के राजकीय बुनियादी विद्यालय फलका हाट प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2025 के अंतर्गत कक्षा 6 से आठ प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेला का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार ने की. मुख्य अतिथि बीडीओ अमर कुमार मिश्रा मौजूद थे. तकनीकी दल के अमरदीप कुमार, बीआरपी श्यामलाल, वसीम राजा, एमडीएम बीआरपी व तकनीकी दल के सदस्य प्रिंस कुमार, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, सुषमा आदि मौजूद थे. वर्ग छह से आठ के सभी मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञाण प्रदर्शनी लगायी. मध्य विद्यालय उत्तर अमोल के छात्र अंश राज ठाकुर व रवि कुमार, मध्य विद्यालय गिरयमा के वर्ग आठ के छात्र राज कुमार साह, छात्रा में मुस्कान खातून मेला में लगाये गए प्रदर्शनी में अव्वल रहे. प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि चयनित छात्र को अब जिला स्तरीय मेला में शामिल होंगे. अवसर पर शिक्षक राजेश सिन्हा, रजनी कुमार, संजीत कुमार झा, तनवीर राही आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें