19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी

प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की आयोजित बैठक प्रखंड प्रमुख ऊषा देवी की अध्यक्षता व उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव के संचालन में आयोजित की गयी.

प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी पंचायत समिति सदस्यों की बैठक, प्रतिनिधि, पतरघट. प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की आयोजित बैठक प्रखंड प्रमुख ऊषा देवी की अध्यक्षता व उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव के संचालन में आयोजित की गयी. बैठक से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, पीएचसी प्रभारी, थाना अध्यक्ष पस्तपार व पतरघट बीएओ, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताते संबंधित विभाग के अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की. सदस्यों ने खाद दुकानदारों की बीएओ व कृषि समन्वयक की मिलीभगत से मनमानी तथा ऊंची कीमतों पर डीएपी, यूरिया, पोटाश सहित अन्य खाद की किसानों से मनमानी कीमतों पर बेचे जाने की अविलंब जांच कर संबंधित खाद दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की. सदस्यों ने प्रखंड अंचल के लिए अब तक जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अंचल अधिकारी से समाधान की दिशा में पहल किए जाने की मांग की. सदस्यों ने आवास योजना के सर्वेक्षण में आवास सहायक द्वारा धीमी गति से काम करने, सूची में गड़बड़ी किए जाने सहित आवास सहायक द्वारा अवैध वसूली किए जाने के खिलाफ मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क की जमीन अतिक्रमण का मामला काफी जोर शोर से उठाया तथा कहा कि सड़कों का अतिक्रमण किए जाने के कारण आवागमन में हो रही भारी परेशानी हो रही है. सदस्यों ने सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन की स्थिति दयनीय रहने, एमडीएम में मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिए जाने, बीइओ द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया. सदस्यों ने बीएओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय नहीं आने तथा उनकी लापरवाही के कारण यहां के किसानों को कृषि इनपुट योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर मामलें की जांच कर कार्रवाई की मांग की. उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव ने पीएचसी प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबें अर्सें से अब तक स्थायी समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है. उन्होंने बीडीओ से अविलंब बैठक का आयोजन करवाये जाने की मांग की. सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका द्वारा लाभुकों को लाभ नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया. सवालों का जबाव देते हुए बीडीओ पुलक कुमार ने सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा कि हम आप लोगों की सभी मांगों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखेंगे तथा हमारे स्तर से जहां भी मदद की आवश्यकता होगी. हम अपने स्तर से समाधान का हरसंभव प्रयास करेंगे. मौके पर सीओ राकेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मुकेश कुमार, सीडीपीओ अनिता चौधरी, अंचल निरीक्षक प्रभात कुमार, महिला पर्यवेक्षिका दीपशिखा सिंह, डॉ बीके प्रशांत सहित कृषि समन्वयक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी सहित जिप सदस्य डॉ मिथिलेश राणा उर्फ मुन्ना यादव, संतोष कुमार यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र राणा, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, मुखिया गंगा राम, धीरेंद्र महतो, रणजीत यादव, रंजन यादव, मुखिया प्रतिनिधि कुंवर रणजीत सिंह उर्फ गोपाल सिंह, अमित कुमार, बेचन सादा, पंसस मनोज यादव, मुकेश यादव, गौरी शंकर विश्वास, मो ओवेज आलम, अशोक यादव, प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, राहुल कुमार, रणजीत साह, मो अजामुल सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 12 – बैठक में मौजूद अधिकारी, प्रमुख व उप प्रमुख. फोटो – सहरसा 13 – बैठक में मौजूद सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें