उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी 21 केंद्रों पर बुधवार को तीसरे दिन भी इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई. परीक्षा दो पालियों में हुई. प्रशासन ने बिहारीगंज के सरस्वती विधा मंदिर परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया. वहीं 270 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ अविनाश कुमार सक्रिय दिखे. अधिकारी सभी केंद्रों का जायजा लेते रहे. परीक्षा को लेकर पूरी सख्ती बरती गयी. एसडीएम ने परीक्षा को लेकर बताया कि प्रशासन कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कृत संकल्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है