वरीय संवाददाता, देवघर . जसीडीह स्थित डाइट में बुधवार को पॉस्को एक्ट, हेल्दी गर्ल सेव गर्ल अवेयरनेस प्रोग्राम और जेंडर इक्विटी एंड सेंसिटिविटी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के 230 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भागीदारी कर प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यशाला का उद्घाटन सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, डीइओ विनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार व अन्य ने किया. सीसीआर डीएसपी ने पॉस्को एक्ट के कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए शिक्षकों को आश्वस्त किया कि यदि कोई भी ऐसी घटना उनके संज्ञान में आती है, तो वे तुरंत रिपोर्ट करें. उन्होंने कहा कि समाज में बाल संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. वहीं, डीइओ विनोद कुमार ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए पॉस्को एक्ट की जानकारी सभी शिक्षकों के पास होनी चाहिए. डीएसइ ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण को गहराई से समझें और इसे अपने विद्यालयों में प्रभावी रूप से लागू करें. कार्यशाला में सीडबल्यूसी मेंबर देवेंद्र पांडे, चेतना विकास की नीता पाठक, पूनम कुमारी व यूनिसेफ के जिला को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार शर्मा ने पॉस्को एक्ट के विभिन्न प्रावधानों व नवीनतम संशोधनों की जानकारी दी. उन्होंने शिक्षकों को इस कानून की बारीकियों से अवगत कराया और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की. वहीं मंच संचालन इति कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार सिंह ने किया. कार्यशाला में संकाय सदस्य परशुराम तिवारी, अनुभूति, रीना कुमारी, शोभा कुमारी व तकनीकी सहायक दिवाकर कुमार भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है