Jamshedpur news.
बिजली विभाग जमशेदपुर एरिया बोर्ड की अलग-अलग टीमों ने 48 घंटों में दूसरी बार बुधवार को बिजली चोरी को लेकर गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) में कुल 587 जगहों पर औचक छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी करते 35 उपभोक्ताओं को पकडा गया. सभी के विरुद्ध नजदीक के थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन पर 3.96 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं इससे पूर्व मंगलवार को बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों ने जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों में कुल 865 स्थानों पर औचक छापेमारी की. इस दौरान 106 घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. वहां से चोरी में इस्तेमाल तार, खराब बिजली मीटर जब्त की की गयी. साथ ही सभी 106 आरोपियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया था. आरोपी उपभोक्ता पर 17.59 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया था. इतना ही नहीं, चोरी पकड़े जाने के बाद 106 आरोपी उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठान की बिजली कनेक्शन ऑन स्पॉट काटी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है