साहिबगंज. झूठी पहचान बनाकर प्रेम जाल में फंसाने और विवाह का झांसा देकर घर से भगाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस घटना में युवक ने अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर युवती को बहला-फुसलाया और उसे बिहार से झारखंड ले गया. साहिबगंज स्थित एक होटल में दो दिन तक ठहराने के बाद यह मामला उजागर हुआ. मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद फिरोज, जो महादेवगंज का निवासी है. उसने मिथुन कुमार राजवंशी के नाम से कटिहार जिले की एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क स्थापित किया. लगभग दो महीनों तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही. विश्वास जीतने के बाद, फिरोज युवती से मिलने उसके घर कटिहार पहुंचा और उसे विवाह का आश्वासन देकर अपने साथ साहिबगंज ले आया. इधर, जब फिरोज के घरवालों को इसकी भनक लगी, तो उसकी पत्नी ने डायल 112 पर सूचना दी. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर युवक और युवती को पीर दरगाह गली से बरामद किया. जांच में पता चला कि फिरोज की शादी सात वर्ष पूर्व बिहार के पीरपैंती में हो चुकी है और उसके दो पुत्र भी हैं. पूछताछ के दौरान सामने आया कि फिरोज ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए खुद को आर्मी का जवान बताया था. उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी और असली पहचान छुपाकर युवती को इस कदर विश्वास में ले लिया कि वह घर छोड़ने को तैयार हो गयी. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक के परिजन सूचना पाकर यहां पहुंच गए जबकि युवती के परिजन को बुलाया गया है. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है