शंभुगंज. हुजूर पति के रवैया से हम परेशान हो चुके हैं. कृप्या हमें तलाक दिला दीजिये. हम सुख-चैन की जिंदगी जीना चाहते हैं. उक्त बातें शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझली गांव निवासी महिला नेहा देवी ने शंभुगंज थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी से कहते हुए न्याय की गुहार लगायी. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के टीना गांव के गोपाल मंडल की पुत्री नेहा कुमारी की शादी पिछले 8 माह पूर्व मंझली गांव के लक्ष्मण मंडल से हुई थी. शादी के बाद महिला अपने पति के साथ टीना गांव में ही रहने लगी. लेकिन महिला के पति मजदूरी करने के बजाय दिन भर नशाखोरी करने लगा. जब महिला का भरण पोषण नहीं होने लगी तो महिला ने अपने पति के रवैये का विरोध करना शुरू कर दिया. जिससे आक्रोशित होकर महिला के पति उसके साथ नित्य दिन गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया. घटना से परेशान होकर महिला अपने मौसी सरिता देवी के साथ शंभुगंज थाना पहुंची. जहां घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए अपने पति से तलाक दिला देने की गुहार लगाने लगी. शिकायत को सुनकर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि महिला के पति को बुलाया जा रहा है. जांच-पड़ताल कर पुछताछ की जायेगी, ताकि दोनों के रिश्ते बेहतर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है